ALL HEROPANTI SONG'S LYRICS IN HINDI

ALL SONG LYRICS OF HEROPANTI MOVIE IN HINDI


1..  हो जाऊँगा तबाह Tabah Lyrics in Hindi – Heropanti   BY Mohit Chauhan IN HINDI


Song Title: 
Tabah
Movie: Heropanti
Singer: Mohit Chauhan
Lyrics: Kausar Munir
Music: Sajid-Wajid
Year: 2014



क्यूँ मुझसे ख़फा
तू है मेरे ख़ुदा 
दीवाने से तेरे क्या हो गयी खता 
जो हो गया जुदा 
जो हो गया जुदा 
हो जाऊँगा तबाह 
हो जाऊँगा तबाह 
हो जाऊँगा तबाह 

क्यूँ मुझसे ख़फा
तू है मेरे ख़ुदा 
दीवाने से तेरे क्या हो गयी खता

क्यों तेरे बिन रहता है दिन 
मुझसे यूँ रूठा हुआ 
क्यों सारी रात, मुझको ये चाँद 
लगता है टूटा हुआ 
ना मेरी ये ज़मीन 
ना मेरा आसमान 
दीवाने से तेरे, क्या हो गयी खता 

सुलगी हुयी साँसे मेरी 
मांगे जो तुझसे हवा 
दीदार दे या वार दे 
देदे ना दिल को दवा 
ना मुझसे मिला
ना तुझसे मिला 
दीवाने से तेरे, क्या हो गयी खता 
  
जो हो गया जुदा 
जो हो गया जुदा 
हो जाऊँगा तबाह 
हो जाऊँगा तबाह 
हो जाऊँगा तबाह



2..विस्सल बजा Whistle Baja Lyrics in Hindi – Heropanti   BY Manj & Nindy Kaur  IN HINDI


Song Title: Whistle Baja
Movie: Heropanti
Singers: Manj & Nindy Kaur
Lyrics: Raftaar
Music: Manj Musik 
Year: 2014



मेरे नाल तू विस्सल बजा 
मेरे नाल तू विस्सल बजा 

[हे बेबी नि तो बन मेरी लेडी 
क्यों तू करे मुझे क्रेजी सोनिये 
लव करा तेनु डेली 
ले जावा तेरा हाथ फाड़ के]x २   

की सोचेगा सारा ज़माना 
हाथ तेरे मैं नि आना 
डर लगता है मुझे कर के बहाना 
तूने मैनु छड़ जाना 

ओ गल ना कर तू छड़ ने दी 
प्लान है घोड़ी चढ़ने दी 

[पास में आ ज़रा होठ मिला और 
मेरे नाल तू विस्सल बजा]x ३  

हाय, तू क्यों परेशान है बेबी 
हम आप की जान हैं बेबी 
आज है मौका पकड़ ले कास के 
नि तो तेरा नुक्सान है बेबी 
सीख ले प्यार की A B C D 
सौ में से सौ ले ले 
बस होंठ मिला के बजा दे सीटी 

Now whistle, now whistle
Everybody in the party now whistle
Now whistle, now whistle
मेरे नाल तू विस्सल बजा 

हो नाच ले मेरे नाल तू नाच ले 
दिल मेरा तू ही रख ले सोनिये 
रहना मुंडियां तू बचके 
जड़े तेरे पीछे पड़गे ने 

ना ना मैंने हाथ नि आना 
मैंने बस तेरा बन जाना 
नै मिलना मुझे गूगल करके 
तेरे वर्गा दीवाना 

आरज़ू कुछ करने की 
थोड़ी आगे बढ़ने की 

[पास में आ ज़रा होंठ मिला और 
मेरे नाल तू विस्सल बजा 
पास में आ ज़रा होंठ मिला और 
मेरे नाल तू विस्सल बजा]x २


 3.. रब्बा Rabba Lyrics in Hindi – Heropanti   BY Mohit Chauhan IN HINDI


Song Title: Rabba
Movie: Heropanti
Singer: Mohit Chauhan
Lyrics: Kausar Munir
Music: Sajid-Wajid
Year: 2014



थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमें भरी 
हाँ… थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमें भरी 

उसके होंठों पे मुस्कुराएं 
हाय दुनिया मेरी 
हो…चखना भी चाहूँ 
रखना भी चाहूँ 
सबसे छुपाके उसे हाय 
रब्बा रब्बा 
मेरे रब्बा रब्बा 
मुझे बस इक झलक तो दिखा 
हो हो…
रब्बा रब्बा 
मेरे रब्बा रब्बा 
चाहे बदले में ले ले तू जान 
वो हो… 

यारों मैं कैसे कहूँ
क्या हुआ ?
होश है अब कहीं है कहीं ये हवा 
फिरता हूँ ख़ुद को भुलाए हुवे 
याद मेरी मुझे तो दिल दो ज़रा 
बेमतलब सा, जीता रहा था 
अब मिल गयी है वजह हे

यूँ तो ये दिल, हाँ फिसलता नहीं 
मोम की बत्तियों पे पिघलता नहीं 
नैना वो है ना हाँ सितारें हैं दौ 
चाँद दिल में कभी भी निकलता नहीं 
टालना भी चाहूँ, बुझाना भी चाहूँ 
मैं उन चरागों तले हाय 
रब्बा… रब्बा मेरे रब्बा… रब्बा 
मुझे बस एक झलक तो दिखा 
हो… हो 
रब्बा… रब्बा मेरे रब्बा… रब्बा 
चाहे बदले में ले ले तू जान


4..The Pappi Song Hindi Lyrics    BY Manj, Raftaar IN HINDI

Song Title: The Pappi Song 
Movie: Heropanti
Singers: Manj, Raftaar
Lyrics: Raftaar
Music: Manj Musik
Year: 2014

दिस इज दी पप्पी सोंग ओ ओ  
दिस इज दी पप्पी सोंग ओ ओ
दिस इज दी पप्पी सोंग ओ ओ …
अरे कोई भी दे दो ब्लैक-वाइट 
अरे कहीं भी दे दो लेफ्ट-राइट 
ये लव दा सीजन है 
होठों को कर लो सेट सेट 
दोनों गालों को वेट 
जो दोगे तब यू गेट गेट 
ये लव दा सीजन है 

छड्डो रहना सेड सेड 
हो जाओ सारे हैप्पी शेप्पी 
एफ यू फीलिंग बेड बेड 
आओ ले लो ब्रेअथी पप्पी

छड्डो रहना सेड सेड 
हो जाओ सारे हैप्पी शेप्पी 
एफ यू फीलिंग बेड बेड 
आओ ले लो ब्रेअथी पप्पी

दिस इज दी पप्पी सोंग ओ ओ 
दिस इज दी पप्पी सोंग ओ ओ 
दिस इज दी पप्पी सोंग ओ ओ 

छड्डो रहना सेड सेड 
हो जाओ सारे हैप्पी शेप्पी 
एफ यू फीलिंग बेड बेड 
आओ ले लो ब्रेअथी पप्पी

छड्डो रहना सेड सेड 
हो जाओ सारे हैप्पी शेप्पी 
एफ यू फीलिंग बेड बेड 
आओ ले लो ब्रेअथी पप्पी

आज किया  वाश 
मैंने गाल किये हैं क्रीम 
गिव मी अ पप्पी करदे गाल मेरे रंगीन 
गीली दे दे या सूखी 
मेरे गाल की बढ़ा दे ब्यूटी 
खाली है मैदान खेलो यू नो व्हाट आई मीन 
व्हाट इस दी सीन 
किस बात की देरी है 
मेकिंग में वेट इतना ज्यादा 
क्यों नहीं दे रही है 
मुझसे नाराज़ है 
या बड़ी तू नखरेबाज है 
हे हे हे करके हंसने वाली 
मज़े क्यों ले रही है 

दिस इज दी पप्पी सांग ओ ओ 
दिस इज दी पप्पी सांग ओ ओ 
दिस इज दी पप्पी सांग ओ ओ 

छड्डो रहना सेड सेड 
हो जाओ सारे हैप्पी शेप्पी 
एफ यू फीलिंग बेड बेड 
आओ ले लो ब्रेअथी पप्पी
छड्डो रहना सेड सेड 
हो जाओ सारे हैप्पी शेप्पी 
एफ यू फीलिंग बेड बेड 
आओ ले लो ब्रेअथी पप्पी
दिस इज दी पप्पी सोंग…


 5..Aa Raat Bhar Hindi Lyrics  BY ARJIT SINGH  IN HINDI


Song Title: Raat Bhar
Movie: Heropanti
Singers: Arijit SinghShreya Ghoshal
Lyrics: Kausar Munir
Music: Sajid-Wajid
Year: 2014


आ रात भर…

आ रात भर…
जाएँ ना घर… जाएँ ना घर
है साथ तू… क्या है फ़िक्र
जाएँ ना घर… आ रात भर

जाएँ जहां जहां जहां दिल करे
जाने कहाँ कहाँ कहाँ फिर मिले
इस रात में बीते उमर, सारी उमर
आ रात भर…जाएँ ना घर

नमकीनीयां हैं, नजदीकियां हैं
रंग ही रंग है नज़ारों में
हंसने लगी हूँ, फंसे लगी हूँ
अरमान दिल में हज़ारों हैं

तो पार दे सभी हदें
गले लगे कभी नहीं होने दे सहर
इस रात में बीते उमर, सारी उमर

आ रात भर…आ रात भर…
आ रात भर…आ रात भर…
जाएँ ना घर…जाएँ ना घर…
आ रात भर
आ रात भर…आ रात भर…

Comments

Popular posts from this blog

Radha-Krishna of Star Bharat All song lyrics in hindi and english

रब्बा Rabba Lyrics in Hindi – Heropanti BY Mohit Chauhan IN HINDI