रब्बा Rabba Lyrics in Hindi – Heropanti BY Mohit Chauhan IN HINDI
Movie: Heropanti
Singer: Mohit Chauhan
Lyrics: Kausar Munir
Music: Sajid-Wajid
Year: 2014
थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमें भरी
हाँ… थोड़ी थोड़ी कत्थई सी उसकी आँखें
थोड़ी सुरमें भरी
उसके होंठों पे मुस्कुराएं
हाय दुनिया मेरी
हो…चखना भी चाहूँ
रखना भी चाहूँ
सबसे छुपाके उसे हाय
रब्बा रब्बा
मेरे रब्बा रब्बा
मुझे बस इक झलक तो दिखा
हो हो…
रब्बा रब्बा
मेरे रब्बा रब्बा
चाहे बदले में ले ले तू जान
वो हो…
यारों मैं कैसे कहूँ
क्या हुआ ?
होश है अब कहीं है कहीं ये हवा
फिरता हूँ ख़ुद को भुलाए हुवे
याद मेरी मुझे तो दिल दो ज़रा
बेमतलब सा, जीता रहा था
अब मिल गयी है वजह हे
यूँ तो ये दिल, हाँ फिसलता नहीं
मोम की बत्तियों पे पिघलता नहीं
नैना वो है ना हाँ सितारें हैं दौ
चाँद दिल में कभी भी निकलता नहीं
टालना भी चाहूँ, बुझाना भी चाहूँ
मैं उन चरागों तले हाय
रब्बा… रब्बा मेरे रब्बा… रब्बा
मुझे बस एक झलक तो दिखा
हो… हो
रब्बा… रब्बा मेरे रब्बा… रब्बा
चाहे बदले में ले ले तू जान
Comments
Post a Comment